Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए | Boldsky

2021-03-10 28

Mahashivratri 11 March 2021: Lord Shiva is worshiped on Mahashivaratri. There is special worship of Lord Shiva on this day. Religion and scriptures are believed to make him happy by offering his beloved things in the worship of Lord Shiva. Although many things are offered in the worship of Lord Shiva, but the most important importance is of Belpatra. Know Mahashivratri ke din shivling par kitne belpatra chadhane chahiye ?

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा होती है। धर्म और शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि भगवान शिव की पूजा में उनकी प्रिय चीजों को चढ़ाने से वह खुश हो जाते हैं। वैसे तो भगवान शिव की पूजा में बहुत सारी चीजें चढ़ाई जाती हैं लेकिन सबसे ज्यादा महत्व बेलपत्र का होता है। शिवलिंग की पूजा में बहुत सारी चीजें चढ़ाई जाती हैं, लेकिन बेल पत्र भगवान शिव को अति प्रिय है। बेल के पेड़ की पत्तियों का शिव पूजन में बहुत ही अधिक महत्व है। इस पेड़ की पत्तियां एक साथ 3 की संख्या में जुड़ी होती हैं और इसे 1 ही पत्ती माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि बिना बेलपत्र के शिव जी की उपासना पूरी नहीं होती है। जानें शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए ?

#Mahashivratri2021 #ShivlingBelpatra

Free Traffic Exchange

Videos similaires